भिलाई नगर निगम ने काम में लापरवाही बरतने पर दो महिला सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय द्वारा की गई है। मामला दुर्ग जिले का है, जहां नगर निगम द्वारा संचालित एक पार्क में पौधों को समय पर पानी नहीं देने की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया।
ड्यूटी में लापरवाही, बार-बार की गई समझाइश बेअसर
जानकारी के मुताबिक, महिला सफाई कर्मचारी वृंदाबाई और ललिता बाई की ड्यूटी पार्क में लगे पौधों को पानी देने के लिए तय की गई थी। लेकिन दोनों कर्मचारी लगातार ड्यूटी से गायब रहती थीं, जिससे कई पौधे सूख गए।
कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बार औचक निरीक्षण किया। हर बार दोनों कर्मचारियों की गैरहाजिरी और लापरवाही सामने आई।

नोटिस के बाद भी नहीं सुधरा रवैया
लापरवाही को लेकर पहले दोनों महिला कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने और काम में सुधार न दिखने के कारण आयुक्त ने दोनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
कमिश्नर की चेतावनी – काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
राजीव पांडेय ने साफ कहा है कि नगर निगम के कार्यों में कोताही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी अगर इस तरह की लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
