दुर्ग (छत्तीसगढ़)। समीपस्थ ग्राम नगपुरा की किराना दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग के मामले में नया खुलासा हुआ है। आग शार्टसर्किट के कारण नहीं बल्कि पैट्रोल के कारण लगी थी। वहीं युवक भी पैट्रोल की आग से झुलसा था। प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने के उद्देश्य स्वयं पर पैट्रोल डाल कर आग लगा ली थी। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जिसके बाद परिवार व ग्राम वालों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि बुधवार की दोपहर नगपुरा के मनीष किराना व जनरल स्टोर के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आने से दुकान में काम करने वाले अक्षय यादव (22 वर्ष) की मौत हो गई थी। अक्षय आग से शतप्रतिशत जल गया था। गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा मौके की जांच की गई, जिसमें गोदाम में शार्टसर्किट नहीं होने की जानकारी सामने आई है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट मोहन पटेल द्वारा स्थल व शव का मुआयना किया गया। जिसमें पैट्रोल की आग से झुलसने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि अक्षय ने स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाई थी या किसी और कारण से पैट्रोल में आग लगी थी। यदि अक्षय ने आत्महत्या की है तो उसका कारण क्या है। साथ ही पैट्रोल मौके पर किस माध्यम से पहुंचा इसकी पड़ताल भी की जा रही है। घटना को लेकर ग्राम में स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा, जेवरा सीरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा पुसिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे।