दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना का इलाज कराने के लिए लूट का प्रयास किए जाने का दिलचस्प मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए इस वारदात के दौरान सीसी टीवी में कैद आरोपियों के फुटेज का इंतजार पुलिस को है। दो आरोपियों में से एक के नाबालिग होने की जानकारी सामने आई है।
मामला शहर के महाराजा चौक स्थित मणिपुर गोल्ड़ लोन ब्रांच का है। मंगलवार की सवेरे लगभग 9.30 बजे की है। एक युवक ब्रांच में पहुंचा था। जहां उसे पहले तो किश्त पटाने का बहाना किया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम वैभव बताया। सर्च करने पर यह नाम नहीं मिलने पर उसे अन्य ब्रांच में जाने की सलाह दी गई। जिसके कुछ देर बाद एक नाबालिग भी ब्रांच में पहुंचा, वह मास्क पहने हुए था। हेलमेट लगाए आरोपी ने नाबालिग के साथ वहां मौजूद महिला कर्मचारियों को गले पर चाकू अड़ा दिया और स्वयं को कोरोना पीडि़त बताते हुए 5 लाख रुपए की मांग करने लगा। आरोपी द्वारा लाकर की चाबी मांगे जाने पर महिला कर्मचारियों ने ब्रांच हैड के पास चाबी होने की जानकारी दी गई। जिस पर महिला कर्मचारी के फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन ब्रांच हेड़ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें एक लाख रुपए की व्यवस्था करने का झांसा दिया और नीचे ठहरने कहा। जिस पर आरोपी विश्वास कर नीचे चले गए। इस मौके का फायदा उठा कर्मचारियों ने सायरन का बटन दबा दिया। सायरन की आवाज सुन आरोपी घबरा कर मौके से भाग गए। इस मामले की शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर पुलिस ने दफा 393, 398 के तहत डुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष तथा किशोर की उम्र 13-14 वर्ष बताई गई है।