Top News

चाकूबाजी, युवक की हत्या : 3 नाबालिगों के साथ 6 पकड़ाए, आरोपियों में दो सगे भाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के शंकर नगर में शुक्रवार की रात चाकूबाजी कर युवक की हत्या करने के 6 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की गिरफ्त में आए 6 आरोपियों में से 3 नाबालिग है और दो सगे भाई है। दिलचस्प यह है कि जिस क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया था उस क्षेत्र के अब तक गिरफ्तार आरोपियों के साथ ही मृतक निवासी नहीं है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 147, 148  के तहत कार्रवाई कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
एएपी रोहित झा, सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे हुई चाकूबाजी की इस घटना में घायल युवक प्रतीक उर्फ लक्की परिहार (23 वर्ष) की मौत हो गई थी। मृतक आदित्य नगर निवासी था और केटरिंग का काम करता था। आरोपी भी उसके सहयोगी थे। किसी बात को लेकर उनमें विवाद था। जिसके निपटारे के लिए सभी शंकर नगर के दुर्गा चौक के पास इक्कठा हुए थे। बताया जाता है कि इस पहले सभी ने शराब भी पी थी। नशे में उनके बीच विवाद हो गया और दर्जन भर से अधिक लोगों ने लक्की पर हमला कर दिया। इसी दौरान आरोपी रवि चंद्राकर ने उस पर चाकू से वार करना प्रारंभ कर दिया। युवक को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद लक्की को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की और कुछ घंटों में ही 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए 6 आरोपियों में से 3 नाबालिग है। वहीं शिवपारा निवासी रवि चंद्राकर (19 वर्ष) व कृष्णा उर्फ किशन चंद्राकर (23 वर्ष) सगे भाई है। इनके अलावा सिंधी कालोनी निवासी बलकररन उर्फ गोविंद यादव (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
खूनी वारदात के इन आरोपियों को गिरफ्त में लेने में एएसआई विनोद सिंह, किरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश देवांगन, अशोक साव, शिवप्रसाद दुबे, कांस्टेबल अलाउद्दीन शेख, नरेन्द्र सहारे, हीरामन साहू, मनीष अग्निहोत्री, जावेद खान, धीरेन्द्र यादव, राहुल दुबे, प्रदीप ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, अरुण सिंह, नवीन यादव, पवन आडिल का विशेष प्रयास रहा।