खिलाड़ी हुए सम्मानित, उच्च शिक्षा सचिव ने कहा खिलाड़ी की गतिशीलता उसकी वास्तविक पहचान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन ने कहा है कि गतिशील रहना ही खिलाड़ी की वास्तविक पहचान है। खिलाडिय़ों को ईमानदारी, समर्पण एवं निष्ठा के साथ खेलों का अभ्यास करना चाहिए। उच्च शिक्षा सचिव धनंजय देवांगन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ठहरा हुआ पानी अथवा वायु प्रदुषित हो जाते हैं उसी प्रकार ठहरा हुआ खिलाड़ी कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन उपस्थित रहता है। खेलने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार की क्षमता में वृद्धि होती है। हममे से प्रत्येक को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी की धार तथा वर्चअल दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के संचालक एवं दुर्ग विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूप रेखा पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बताया कि खिलाडिय़ों को एकल एवं टीम स्पर्धा में सम्मान राशि 8 हजार, 12 हजार, व 15 हजार प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के स्पोट्स डायरेक्टर, डॉ. ललित प्रसाद वर्मा ने दुर्ग विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज 4 लाख 44 हजार रूपये राशि विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में सीधे जमा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सत्र 2019-20 में विश्वविद्यालय की 21 टीमों ने पूर्वी क्षेत्र तथा 25 टीमों ने अखिल भारतीय खेल स्पर्धाओं में हिस्साा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि दुर्ग विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का उभारने हेतु प्रयत्नशील है। आने वाले वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को और भी अधिक सुविधाएं प्रदान करने का विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा। डॉ. पल्टा ने खेल को वैचारिक एवं शारीरिक सफलता का मूल मंत्र बताया। डॉ. पल्टा ने कोविड-19 परिस्थितियों में भी दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रचनात्मक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. पल्टा ने पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। डॉ. पल्टा ने बताया कि 2019-20 में विश्वविद्यालय के पूर्वी क्षेत्र अंर्तविश्वविद्यालयीन स्पर्धा में कबड्डी महिला (प्रथम), हैंडबाल महिला (द्वितीय), बास्केट बाल पुरूष (तृतीय), क्रिकेट पुरूष (तृतीय), तथा अखिल भारतीय स्तर पर अंर्तविश्वविद्यालयीन पुरूष नेटबाल स्पर्धा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। समारोह में कुल 40 खिलाडिय़ों का ऑनलाईन सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर.पी.अग्रवाल, वित्त अधिकारी, ज्योत्सना शर्मा, उपकुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, डॉ. राजमणि पटेल, सहा. कुलसचिव, हिमांशु शेखर मंडावी, डॉ. सुमीत अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारी ऑनलाईन रूप से उपस्थित थे।