रक्तदान कर मनाई शादी की 25 वीं सालगिरह, गुप्ता परिवार ने की नेत्रदान की घोषणा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चामुंडा मेडिकोस के संचालक विजय कुमार गुप्ता ने अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह अपने पुत्र पलाश के साथ रक्तदान कर व पूरे परिवार ने नेत्रदान की घोषणा कर मनाया। विजय गुप्ता एवं उनकी पत्नी गीता गुप्ता पुत्र पलाश गुप्ता व पुत्री देविका गुप्ता ने अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, पियूष मालवीय व दीपक बंसल को सौंपी।
विजय गुप्ता ने बताया कि शादी की 25 वीं वर्षगांठ में उनका परिवार यादगार बनाना चाहता था। इसके लिए रक्तदान व नेत्रदान से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता। आज हमारे पुरे को बहुत ख़ुशी है व संतुष्टि है। उनकी पत्नी गीता गुप्ता ने कहा आज हमारे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा। दीपक बंसल ने कहा हमारी संस्था के प्रयासों का ही फल है कि लोग अब अपने परिवार के साथ विशेष दिन को इस तरह सेलेब्रेट कर रहे हैं। समाज हित में आगें आ रहे हैं। राज आढ़तिया ने बताया कि विजय गुप्ता रेगुलर ब्लड डोनर हैं व हर तीन माह में रक्तदान करते हैं।
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, विवेक साहू, शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने गुप्ता परिवार के इस निर्णय कि सराहना की है।