दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर पुलिस के हत्थें ड़ोंगरगढ़ निवासी शातिर चोर चढ़ा है। आरोपी से पूछताछ पर जिले में हुई मोटरसायकल चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 8 मोटरसायकल बरामद की गई है। बरामद मोटर सायकलों की कुल कींमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
शहर के उरला निवासी संजीवनी बृम्हभट्ट (61 वर्ष) ने बीती 28 नवंबर को अपनी मोटर साकल क्र. सीजी 07-एजी-1520 के चोरी हो जाने की शिकायत मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले की पड़ताल प्रारंभ की गई थी। टीआई बृजेश कुशवाहा निर्देश में पुलिस टीम ने वांबे आवास, उरला में रह रहें दीक्षांश उर्फ दक्ष सरादें (25 वर्ष) को संदेह को आधार पर पकड़ा। दक्ष से पूछताछ में उसने स्वंय को मूल रुप से डोंगरगढ़ के कालका पारा का मूल निवासी बताया। साथ ही उसने सीजी 07-एजी-1520 को चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपी के कब्जें से मोटर सायकल बरामद कर गहरी पूछताछ किए जाने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गई मोटरसायकल की चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ। आरोपी की निशानदेही पर मोटर साकल क्र. सीजी 07-बीबी-6002, सीजी 07-एलएन-5341, सीजी 07 एलयू-7986, सीजी 09-जेए-7986, सीजी 08-एव्ही-2095, सीजी 07- एपी-2941 तथा सीजी 04-केयू-7329 को बरामद किया गया है। चोरी की इईन वारदातों का खुलासा करने में एएसआई किरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक साहू, कांस्टेबल अलाउद्दीन, शकील खान, प्रशांत पाटनकर की विशेष भूमिका रही।