दवा दुकानें अब फिर से शाम 5 बजे होगी बंद, जिला दवा विक्रेता संघ के सुझाव पर कलेक्टर ने लिया निर्णय

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में संचालित दवा दुकानों के शटर अब फिर से शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। शाम 5 बजे दुकानों को बंद किए जाने का सुझाव जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा कलेक्टर को दिया गया था। संगठन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस संबंध में निर्णय किया है। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारीयों ने अध्यक्ष चंचल सेठिया के साथ कलेक्टर से मिलकर इसकी जानकारी दी। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के चिल्हर व थोक दवा विक्रेता सुबह 9 बजे दुकान खोलकर शाम 5 बजे बंद कर देंगे।