सुशासन तिहार में संवेदनशील प्रशासन की मिसाल: सिर्फ 24 घंटे में मनोहर सिंह को मिला आयुष्मान कार्ड

रायपुर, 18 अप्रैल 2025 — मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल सुशासन तिहार जनकल्याण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम बनती जा रही है। इसी क्रम में महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जंघोरा निवासी श्री मनोहर सिंह पटेल को महज 24 घंटे के भीतर आयुष्मान भारत योजना का कार्ड प्रदान कर दिया गया, जो प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण है।

श्री पटेल ने पूर्व में आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। सुशासन तिहार के तहत कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में उनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए, पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 15 अप्रैल को सूचित किया कि उनका कार्ड बनकर तैयार है, और 16 अप्रैल को उन्हें कार्ड सौंप दिया गया।

श्री पटेल ने कार्ड पाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि, “इस संवेदनशील पहल से मुझे और मेरे परिवार को अब अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।”

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले इस कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का निःशुल्क कैशलेस इलाज सरकारी एवं अधिकृत निजी अस्पतालों में मिलता है। इसमें सर्जरी, दवाइयाँ, भर्ती, डायग्नोस्टिक और फॉलोअप जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शहरी व ग्रामीण अंचलों में आम जनता की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान के लिए सरकार सजगता से कार्य कर रही है। सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन को आम लोगों के और करीब लाना है, जिससे योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक समय पर पहुंचे और नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *