नीट परीक्षा, विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने उपलब्ध रहेंगे निःशुल्क वाहन, इस नंबर पर करे संपर्क

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आगामी नीट परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया था। दुर्ग जिले में आदेश के अनुपालन में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसकी व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। नोडल अधिकारी डॉ रविराज ठाकुर यह सारी व्यवस्था देखेंगे। जिन छात्र-छात्राओं को स्वयं के वाहन से आने में असुविधा है वे इसके लिए डॉ ठाकुर से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की सुविधा उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राएं अपने साथ एक अभिभावक को भी ले जा सकती हैं। इच्छुक छात्र-छात्रा ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर सम्पर्क कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए जिले में 17 सेंटर बनाये गए हैं।