गैंगस्टर से आतंकी बना हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पासिया को अमेरिकी अधिकारियों ने सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) में FBI और US इमिग्रेशन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से गहरे संबंध होने के आरोप हैं।
FBI सैक्रामेंटो ने बयान जारी कर कहा, “हरप्रीत सिंह एक कथित आतंकवादी है जो पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है। वह अमेरिका में अवैध रूप से घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता रहा।”

FBI की नई दिल्ली शाखा की सूचना पर गिरफ्तारी की गई। पंजाब पुलिस के अनुसार, 2023 से 2025 के बीच पासिया ने 14 ग्रेनेड हमलों सहित 16 आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे “आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता” बताया और कहा कि भारत सरकार के साथ मिलकर उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने भी जनवरी में चंडीगढ़ में एक ग्रेनेड हमले के मामले में पासिया पर ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था। इस मामले में BKI के पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पासिया ने स्थानीय साथियों के जरिए विस्फोटक, हथियार और अन्य मदद मुहैया करवाई थी। पंजाब पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, पासिया के खिलाफ 33 FIR दर्ज हैं और 10 लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं।
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा, “हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं ताकि पासिया को भारत लाकर कानून के सामने पेश किया जा सके।”
