प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने नोडल अधिकारी नियुक्त, हर स्तर पर होगी निगरानी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना मरीजों के इलाज में अब प्राइवेट हास्पीटल संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। अव्यवस्था, घटिया खाना और बेजा वसूली की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने इस पर निगरानी का फैसला किया है। उन्होंने इसके लिए हर हास्पीटल के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी हास्पीटल में मरीज के भर्ती होने, इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने पर शुल्क वसूली तक सब पर नजर रहेंगे। नोडल अधिकारी बकायदा हर दिन की रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारियों को सौंपेंगे।
कोरोना मरीजों के इलाज में प्राइवेट हास्पीटल संचालकों की मनमानी और बेजा शुल्क वसूली की लगातार शिकायत आ रही है। भिलाई के शंकराचार्य हास्पीटल, हाईटेक हास्पीटल में अव्यवस्था, मरीज को समय पर इलाज व ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराने से मौत, मौत के बाद मरीज के शव बदल जाने के अलावा घटिया खाना और अव्यवस्था की लगातार शिकायतें आती रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने एक दिन पहले हास्पीटल संचालकों के तलब कर क्लास लगाई थी। इसके बाद अब उन्होंने हास्पीटलों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर पंचभाई की निगरानी में टीम
कलेक्टर ने प्रत्येक हास्पीटल के लिए ्अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ निर्देशन और नियंत्रण के लिए अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा जिला अस्पताल में समन्वय के लिए डिप्टी कलेक्टर डॉ ज्योति पटेल को नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों को शुक्रवार को प्रशिक्षण भी दिया गया।
अस्पताल और नोडल अधिकारी
बीएसआर हास्पीटल जुनवानी – किशोर गोलघाटे, जिला खनिज अधिकारी 9111710000
मित्तल हास्पीटल जुनवानी – सुरेश ठाकुर उप संचालक उद्यानिकी 9425597714
आईएमआई हास्पीटल खुर्सीपार – दोनर सिंह ठाकुर उप संचालक समाज कल्याण 7587842145
वर्धमान हास्पीटल स्टेशन रोड दुर्ग – प्रियवंदा रामटके सहायक आयुक्त आदिवासी विकास 7898791489
बीएम शाह हास्पीटल सुपेला भिलाई – विपिन जैन जिला कार्यक्रम अदिकारी महिला एवं बाल विकास 6262470000
स्पर्श हास्पीटल सुपेला भिलाई – डीएस वर्मा उप संचालक जिला योजना व सांख्यिकी 9755986280
स्टील सिटी हास्पीटल आदर्श नगर दुर्ग आरके कुर्रे उप संचालक जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र 9407610788
एसआर हास्पीटल चिखली – सचिन भौमिक जिला विपणन अधिकारी 9907802233

You cannot copy content of this page