बैंक कर्मी बन कर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

नई दिल्ली। बैंक के ग्राहकों से बैंककर्मी बनकर उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स लेकर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी दिल्ली के  द्वारका मोड़ इलाके में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का संचालन कर इस फर्जीवाड़ा को अंजाम देते थे। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इसका भंडाफोड़ कर 3 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक ये 650 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं।
दिल्ली पुलिस को एक बुज़ुर्ग से शिकायत मिली कि उसे एक क्रेडिट कार्ड चाहिए था। उसने इंटरनेट से मिले एक कस्टमर केयर नम्बर पर संपर्क कि। उस नम्बर पर फोन किया तो एक लड़की ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए बात की और बुज़ुर्ग से कुछ डिटेल्स लेने के बाद कहा कि बैंक के सीनियर अधिकारी उससे बात करेंगे। उसके बाद कॉल किसी और शख्स के पास ट्रांसफर हुई। उस शख्स ने अपना नाम राकेश बताया और  कहा कि वह बैंक का सीनियर अधिकारी है।
बातों बातों में उस शख्स ने बुज़ुर्ग से उसके पहले लिए गए क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स और ओटीपी नम्बर ले लिया और फिर बुज़ुर्ग के क्रेडिट कार्ड से 64 हज़ार से ज्यादा रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज किया और जांच के बाद द्वारका मोड़ के उस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर में छापा मारा जहां से ठगी का ये गोरखधंधा चल रहा था। छापे के दौरान कॉल सेंटर से 8 लोग पकड़े गए जिसमें 3 महिलाएं थीं। इनमें इस गैंग का सरगना अनिल सिंह (27 वर्ष) भी था। जो दिल्ली के उस्मानपुर का निवासी है। अनिल लॉ की पढ़ाई कर रहा है और पहले एक कॉल सेंटर में काम कर चुका है। ये कॉल सेंटर पिछले 6 महीने से चल रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोग अब तक 650 से ज्यादा लोगों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं।