भिलाई के लॉज से पकड़ाया सेक्स रैकेट , 3 युवकों के साथ 6 गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल की है देह व्यापार में लिप्त युवतियां

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के पावरहाउस स्थित एक लाज में सेक्स रेकेट का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। मामले में छावनी पुलिस ने 3 महिलाओं व 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
देह व्यापार का यह मामला पावर हाउस के महात्मा गांधी मार्केट स्थित  सुविधा लाज से संबंधित है। शनिवार की रात सीएसपी विश्वास चंद्राकर को सुविधा लाज में देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करने प्वाइंटर भेज कर पुष्टि की गई। जिसके बाद प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ चित्रा वर्मा, छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल द्वारा बल के साथ दबिश दी गई। दबिश में युवकों के साथ संदिग्ध अवस्था में युवतियां मिली। पूछताछ में उन्होंने देह व्यापार में संलिप्त होना स्वीकार किया। युवतियों व लॉज मैनेजर अभिषेक धवल के पास से चिंहित नोट व देह व्यापार में उपयोग आने वाली सामग्रियां जब्त की गई है। अपराध करना पाए जाने पर 3 महिलाओं एवं 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक धवल (25 वर्ष) निवासी थाना बैकुरा पश्चिम बंगाल हाल मुकाम सीधा लाल जी बी रोड भिलाई, सन्नी चौधरी (19 साल) निवासी जोन 3 दुर्गा मंदिर कबीर मंदिर चौक खुर्सीपार , खबीर शेख (39 साल) ग्राम कबीलपुर थाना सागर बिगही जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम रिसाली मरोदा शीतला मंदिर बड़ा तालाब नेवई के साथ एक महिला व 22 साल की दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्त में आए अधिकांश आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी है।