CM हाउस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर (राजस्थान)। पुलिस कंट्रोल रुम में सीएम हाउस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हलचल मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फोन करने वाले व्यक्ति की कॉल लोकेशन ट्रैस कर तुरंत आरोपी को कनुनता पुलिस की सहायता से जमवारामगढ इलाके के पापड़ से हिरासत में ले लिया.
जांच में बम की सूचना झूठी निकली, आरोपी की पहचान लोकेश मीणा के रुप में हुई. डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम को मिली बम की सूचना के बाद तुरंत सीएम हाउस के बाहर पुलिस का अतिरिक्त सुरक्षा लगा लिया गया.
कनुनता पुलिस ने आरोपी लोकेश मीणा को विधायकपुरी पुलिस को सौंप दिया है. लोकेश मीणा की मानसिक स्थिति सही नहीं बतायी जा रही है. विधायकपुरी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे धमकी देने के कारण स्पष्ट हो पायेंगे.

You cannot copy content of this page