दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक द्वारा आत्मदाह की कोशिश की घटना के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने यहां मुख्यमंत्री के प्रतीक स्वरूप पुतल का दहन किया। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते हुए समूह में पुतला दहन को अंजाम दिया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान चुनावी घोषणा के अनुरूप युवाओं को नौकरी देने और बेरोजगारी भत्ता देने के वादा पूरा करने की मांगभीय की। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुतला दहन से रोकने का भी प्रयास किया।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता पुतले का जुलूस लेकर पटेल पुराना बस स्टैंक की ओर रवाना हुए, लेकिन बस स्टैंड में पहले से मौजूद भारी-भरकम पुलिस को देखते हुए युवाओं ने पहले ही पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में 18 माह के कांग्रेस शासन काल में बेरोजगारों के प्रति निरन्तर अपनाई जा रही उपेक्षापूर्ण नीति से प्रदेश के युवा त्रस्त है। पुतला दहन करने वालो में नितेश साहू, राहुल पंडित, राहुल दीवान, राजा महोबिया, गौरव शर्मा, अनुपम मिश्रा, निलेश अग्रवाल,अजय चंद्राकर, मनीष साहू शामिल थे।