बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। स्टेट बार काउंसिल (छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद) के अध्यक्ष प्रभाकर चंदेल के विरुद्ध परिषद के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है । परिषद के सचिव को प्रेषित पत्र में चंदेल के विरुद्ध परिषद के हितों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के 20 वर्षीय इतिहास में यह पहला अवसर है जब स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
प्रेषित पत्र में कहा गया है कि इस बाबत सदस्यों द्वारा लिखित शिकायत की गई किंतु अधिवक्ताओं के हितों के विरुद्ध कार्य किया जाना जारी है, जिसके कारण परिषद की छवि धूमिल हो रही है। सचिव को प्रेषित अविश्वास प्रस्ताव में राज्य परिषद के 9 सदस्यों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा है कि इस प्रस्ताव से अध्यक्ष को अवगत कराते हुए तत्काल आमसभा बुलाई जाए। बता दें कि नियमानुसार अविश्वास के लिए 9 सदस्यों का हस्ताक्षरित प्रस्ताव जरूरी होता है तत्पश्चात सचिव की बाध्यता होती है कि वह 21 दिन के अंदर सामान्य सभा इस एकल एजेंडे के लिए आहूत करें।