दुर्ग में फिर मिले कोरोना संक्रमित 3 मरीज, 2 एम्स में, एक शंकराचार्य में दाखिल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में आज दोपहर तक 3 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसकी पुष्टि एम्स ने की है। पीडित संक्रमितों में से एक कैम्प 1 भिलाई निवासी है। इन्हे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कराया गया है। एक मामला सेक्टर 4 का जिन्हें कोविड हॉस्पिटल शंकराचार्य भेजा गया। कल देर रात भी धनौरा से नया एक मामला आया जिसका इलाज एम्स में चल रहा है।