केमिकल रखे ड्रमो में लगी आग, दमकल विभाग ने किया काबू में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। थाना भिलाई 3 के अंतर्गत औद्योगिक पार्क के सामने रखे केमिकल के ड्रमों में शनिवार की सवेरे आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। 10 लावारिस केमिकल और ऑयल रखे ड्रमो में आग लगने की सूचना मिलने पर सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम की दमकल वाहन को रवाना किया गया वहां पहुंचकर दमकल कर्मियों ने ड्रम में लगी आग पर काबू पाया। आग पर काबू किए जाने की इस कार्रवाई में अग्निशमन अधिकारी सुरेश सिन्हा, अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र चंदेल,
फायरमैन मुख्तार अली, धर्मेंद्र बंजारे, टिकेंद्र राजू लाल की विशेष भूमिका रही।