सराहनीय कार्य, लावारिस मिले एटीएम कार्ड को मालिक को लौटाया अधिवक्ता रामकली ने

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लावारिस मिले एटीएम कार्ड को उसके मालिक तक पहुंचाने का कार्य अधिवक्ता रामकली यादव ने किया है। इस कार्य की सराहना की जा रही है। अधिवक्ता रामकली वार्ड 29 की छाया पार्षद भी है। पचरी पारा निवासी अनुवय बंछोर का आधार कार्ड, पेट्रोल कार्ड, एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड, शॉपिंग कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड एवं पेन कार्ड गुम हो गया था। ये सभी कार्ड लावारिस हालत में अधिवक्ता रामकली यादव को मिले थे। इन महत्वपूर्ण कार्डों के मालिक के संबंध में प्रयास कर पतासाजी की गई और  सम्मान पूर्वक अनुवय को घर बुला कर वापस लौटाया।