राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत जिले के दो क्षेत्रों में शराब दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव को तत्काल प्रभाव से आगामी तिथि तक पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही देशी, विदेशी मदिरा दुकान बागनदी को भी आगामी आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।