दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम के तीन निर्दलीय पार्षदों ने सत्ताधारी दल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इनमें पुलगांव की पार्षद हमेश्वरी निषाद, शंकर नगर के पार्षद सतीश देवांगन व अस्पताल वार्ड की पार्षद बबीता देवांगन शामिल है। तीनों ने कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज होकर अपने ही दल के प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय उतरकर चुनाव जीता था।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कोरोना जैसी जानलेवा वैश्विक महामारी के दौरान किए गए देशव्यापी लॉक डाउन में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्षदों ने कांग्रेस प्रवेश की इच्छा व्यक्त की थी। जिन्हें शुक्रवार को विधायक अरुण वोरा व शहर अध्यक्ष गया पटेल ने शाल श्रीफल व कांग्रेसी गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश दिलाया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, सुशील भारद्वाज, अंशुल पांडेय मौजूद थे।