रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 से घटकर 10 रह गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिन में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक 49 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक किसी की जान नहीं गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि रायपुर एम्स से 6 और कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन मरीजों की दूसरी और तीसरी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद रविवार को इन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इससे पहले शनिवार को भी 5 कोरोना संक्रमितों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।