पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में, हालत नाजुक, अगले 48 घंटे अहम

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है। वह कोमा में चले गए हैं। आठ डॉक्टरों की टीम अजीत जोगी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। अजीत जोगी का इलाज रायपुर के नारायणा अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी के ​लिए अलगे 48 घंटे बेहद अहम हैं। आपको बता दें कि अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीते 9 मई को अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ा था. नारायण अस्पताल ने अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर जो मेडिकल बुलेटिन जारी की थी उसके मुताबिक गंगा इमली खाने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनकी श्वसन नली में इमली का बीज फंस गया था। नारायणा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया था कि अजीत जोगी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। डॉ सुनील खेमका ने बताया था कि अजीत जोगी के लिए अगले 48 से 72 घंटे काफी अहम हैं।

You cannot copy content of this page