सीईओ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थे सचिव, कटा एक दिन का वेतन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मूलभूत सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव को अपने प्रभार के ग्राम पंचायत कार्यालय मे उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद पंचायत सीईओ दुर्ग ने 23 अप्रैल गुरुवार को ग्राम पंचायत महमरा जनपद पंचायत दुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दिनांक को श्री अरुण कुमार देशमुख सचिव ग्राम पंचायत महमरा ग्राम पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। इस लापरवाही के चलते श्री देशमुख के एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है।