छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदी दक्षिण कोरियाई कंपनी से 25000 रैपिड टेस्टिंग किट, जांच में आएगी तेजी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में कोरोना वायरस की ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच हो सके इसके लिए सरकार ने कुल 25 हजार रैपिड टेस्टिंग किट मंगाई है। ये टेस्टिंग किट दक्षिण कोरिया कंपनी के हरियाणा स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट से मंगाई गई हैं। प्रदेश में इन किटों के आने से जांच में तेजी आएगी और एक दिन में कई लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की जा सकेगी।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार को ये किट देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सस्ते दामों में मिली है। दक्षिण कोरिया कंपनी के हरियाणा प्लांट से राज्य सरकार ने इन किटों को खरीदा है। किट खरीदी के बाद राज्य सरकार ने इनको विभिन्न जिलों के टेस्टिंग लैब में भेज दिया गया है।