मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने किया ग्रामीणों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं अहिवारा क्षेत्र से विधायक गुरू रूद्र कुमार ने आज धमधा ब्लाक के ग्राम मुरमुंडा में ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा दिन में अनेक बार साबुन से हाथों को धोने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से अपने गांवों में उपयोगी संरचनाओं का निर्माण कर विकास की गति को बढ़ावा दें। शासन मनरेगा के कार्य युद्धस्तर पर करा रही है। इसके लिए उपयोगी कार्यों का चिन्हांकन कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार देने निर्देशित किया गया है।