लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी, दुकानदारों पर लगाया गया 32 हजार का जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों को खिलाफ निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। निगम प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों से जुर्माना वसूले जाने के साथ जब्ती की कार्रवाई की गई है। बाजार एवं विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से पचरीपारा, हटरीबाजार, इंदिरा मार्केट, नयापारा आदि क्षेत्र में दबिश दी गई थी।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूरे शहर में लॉक डाउन लागू है। इसके नियमों की अनदेखी कर दुकानदार सुबह से अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं। इसके अलावा प्रतिबंधित सामानों का विक्र/ा भी कर रहे है। सूचना पर निगम अमले द्वारा दबिश दी गई। इस दबिश के दौरान इंदिरा मार्केट के पंकज ट्रेडर्स में किराना सामान के साथ प्रतिबंधित गुटखा पाउच पान मसाला का विक्रय किया जाना पाया गया। जिसे जब्त कर 20 हजार रु. की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार हटरीबाजार में रवि जनरल स्टोर में 5000, पचरी पारा में ओम प्रकाश भावर पर 5000 का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार से निगम अमला ने कार्रवाई कर कुल 32100 रु. का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया।

You cannot copy content of this page