दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रतिबंधित समय के दौरान भी कारोबार का संचालन करने वाले दो दुकानदारों को भारी पड़ा है। निगम प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई की गई है। इन प्रतिष्ठानों से कुल 5 हजार रु. की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा किराना, डेली नीड्स आदि दुकानों को सोमवार से शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के पालन की निगरानी करने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता अमले के साथ क्षेत्र में निकले थे। इस दौरान पुराना बस स्टैंड में अनाज के थोक व्यापारी नीलेश जैन का दुकान खुला पाया गया जिनसे 3 हजार रु. जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार इंदिरा मार्केट में अग्रवाल मिष्ठान भंडार दूध दही बेचते पाया गया। जिस पर संचालक पर 2 हजार रु. जुर्माना आरोपित किया है। दुकानदारों को भविष्य में आदेश का पालन किए जाने की नसीहत प्रशासन द्वारा दी गई है।