दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में आईसीआईसीआई बैंक और कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 7 मार्च को किया गया है। जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक सेल्स अकैडमी पंडरी रायपुर में सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक और आयु सीमा 20 से 27 वर्ष है। जिसके लिए फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ है। सेल्स ऑफिसर पद पर चयनित होने पर हर महीने 14 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
इसी प्रकार कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पावर हाउस भिलाई द्वारा एजेंसी पार्टनर के 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक है। फ्रेशर भी इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार वेतन 10 हजार से 30 हजार रुपए के मध्य होगा। कार्यक्षेत्र दुर्ग एवं भिलाई रखा गया है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में सुबह 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी कार्यालय के सूचना पटल एवं फेसबुक पेज मॉडल कैरियर सेंटर दुर्ग पर भी उपलब्ध है।
6263592278
I’m so excited nd I need this job
Thanku sir… Selection process k bare me jankari chahti hu..
सीधी भर्तियां है। डाक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा। परफार्मिंग के आधार पर सलेक्शन होना है।