बेहतर जॉब दिलाने का झांसा देकर युवक से 58 हजार 700 रु. की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीडि़त को सीमेंट कंपनी का फर्जी ज्वांइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। बीईसी कंपनी में कार्यरत सुनील कुमार नेवारे के मोबाइल पर अल्ट्राचेक सिमेंट कंपनी में बेहतप जॉब का ऑफर आया था। जिस पर विश्वास कर सुनील ने मैसेज के मोबाइल नंबर धारक अभिनव सिंग से संपर्क किया। अभिनव ने बेहतर सुविधाओं के साथ मीमेंट कंपनी में जॉब दिलाने का विश्वास सुनील को दिलाया और प्रोसेसिंग फीस के रुप में किश्तों में 58 हजार 700 रु. की रकम जमा करा ली।
यह रकम सुनील ने किसी बेबी परवीन के खाते में गुगल पे के माध्यम से जमा की थी। रकम जमा होने के बाद सुनील को कंपनी का ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इस लेटर को कंपनी में लेकर जाने पर उसके फर्जी होने की जानकारी सामने आई। वहीं अभिनव से रकम वापसी की मांग किए जाने पर उसने रकम वापस करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनव सिंग के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।