शत-प्रतिशत रहे अपोलो कॉलेज के परीक्षा परिणाम

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अपोलो काॅलेज आॅफ नर्सिंग  में संचालित, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। प्रमुख रूप से गरिमा साहू ने 80.64 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान में मीता गोल्डर 74.50 प्रतिशत, तृतीय स्थान में विनीता 73.64 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान में हेमारानी 71.89 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर ज्योति वर्मा 71.54 प्रतिशत, छठवें स्थान पर मुस्कान 70.07 प्रतिशत, सातवें स्थान पर हेमलता 69.82 प्रतिशत, आठवें स्थान पर मीना बैस 69.18 प्रतिशत, नौवंे स्थान पर वर्षा साहू 68.71 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर मनीषा मरार 68.39 प्रतिशत रहीं।

इनके साथ ही आरजू सिन्हा, अविनाश प्रधान, धनेश्वरी, धनेश्वरी, जानेश्वरी, कंचन, कविता, कैलाश साहू, केशरी बाई, कृतिका राघव, प्रियंका साहू, पामेश्वरी, मुकेश्वरी साहू, नीलमणी लकरा, रोहणी, रोशन, रानी बारले, रीता दत्ता, रोहनी, रोशनी अनंत, योगिता सिन्हा, एस.एम. मनीषा कुमारी, विद्या साहू, योगेश कुमार, शालिनी खलको, शिप्रा दास, संगीता नाग, सरस्वती भगत, श्रद्धा, शोभना सलाम, शिव नारायण साहू, शिवरानी, सौरभ कुमार, सुप्रभा बघेल, सुनिता, सुषमा, तनुजा ठाकुर, तृप्ति कुमारी, ट्विंकल आनंद, वंदना प्रजापति उक्त विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपोलो काॅलेज आॅफ नर्सिंग को गौरवन्वित किया।
संस्थान के संचालक आशीष अग्रवाल ने बताया कि यहां के विद्यार्थियों को इंडियन नर्सिंग काऊंसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाई संचालित कर  प्रायोगिक अनुभव के लिये ज्वाहर लाल नेहरू सेक्टर-9 हाॅस्पिटल, भिलाई में प्रशिक्षण दिया जाता है। महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उसके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते है। विद्यार्थियों को मनोचिकित्सा प्रशिक्षण हेतु, रीनपास राँची ले जाया जाता है तथा महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सुविधाएं जैस छात्रावास, मैस, बस, महाविद्यालय परिसर के अंदर बैंक व ए.टी.एम., लाईब्रेरी उपलब्ध है। कम्युनिटी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को नगपुरा ले जाया जाता है। जिससे यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धि अर्जित की और महाविद्यालय  को गौरवान्वित किया।
महाविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ.बी.एस. भाटिया, संचालक आशीष अग्रवाल, डाॅ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल, प्राचार्य पी.ईमैन्यूल, उप प्राचार्य श्रीमती प्रभा पाण्डे, वरिष्ठ शिक्षक जय बालन, डी. प्रकाशन, ताहरा बानो, मंजूसा, अंजली यादव, हेमंत वर्मा, सविता बघेल, चांदनी मोरला, तृप्ति देशमुख एवं समस्त अपोलो परिवार ने अत्यंत हर्ष के साथ सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page