दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ राज्य के अॉर्थोपेडिक सम्मेलन में डॉ. सायंतिनी मिश्रा ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता जबकि डीएनबी डॉ सुरेंद्र कुमार को सिल्वर मेडल हासिल किया है। ऑर्थो डीएनबी डॉ. सायांतिनी मिश्रा, और डॉ. सुरेंद्र कुमार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, भिलाई में कार्यरत हैं। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में एम्स रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर, केआईएमएस बैंगलोर और अन्य शिक्षण संस्थानों के डॉक्टरों ने शिरकत दी थी।प्रतियोगिता में, डॉ सुरेन्द्र कुमार ने जेएलएन अस्पताल में हड्डी के कैंसर के सफल उपचार के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ मिश्रा एक बहुत अच्छी एथलीट भी हैं। इस सफलता पर भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन के साथ जेएलएनएच और आरसी के निदेशक, डॉ एस.के इस्सर, डीएमएचएस डॉ। मालिनी, डॉ जोगेश, डॉ संजय दिवेदी, डॉ जयेश दवे और डॉ सी.एस. कुरुप ने उनके उपलब्धियों पर दोनों को बधाई दी है।