दुर्ग: जिले में एक दवा कारोबारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 42 लाख रुपए की रकम संबंधित बैंक खाते में होल्ड कर दी है।
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर बड़े मुनाफे का झांसा दिया गया था। ठगों ने कारोबारी को विश्वास में लेकर उससे 83 लाख रुपए की बड़ी रकम हड़प ली। ठगी की जानकारी होते ही कारोबारी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित बैंक खातों की जांच की और 42 लाख रुपए की राशि को होल्ड कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ठगों की तलाश में जुटी हुई है।