बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के झारा गांव के सत्यम सिंह ने पूरे छत्तीसगढ़ में सब-इंस्पेक्टर संवर्ग की परीक्षा में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सत्यम का चयन सूबेदार के पद पर हुआ है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
सत्यम के जीवन में संघर्ष कम उम्र में ही शुरू हो गया था। सन 2003 में पिता के निधन के बाद उनकी मां उर्मिला सिंह, जो सेमरवा में प्रिंसिपल पद पर पदस्थ थीं, ने कठिन परिस्थितियों में उनका पालन-पोषण किया। सत्यम की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई।
शिक्षा में शुरू से अव्वल
सत्यम ने कक्षा 10वीं में 74% और कक्षा 12वीं में 79% अंक प्राप्त किए। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई अंबिकापुर के निजी कॉलेज से पूरी की।
पीएससी से सब-इंस्पेक्टर तक का सफर
सन 2019 में पीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सत्यम बिलासपुर गए। लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। इसी बीच 2021 में सब-इंस्पेक्टर संवर्ग की भर्ती निकली। सत्यम ने परीक्षा दी और पूरे प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया।
क्षेत्र में खुशी का माहौल
सत्यम की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। उनका संघर्ष और सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।