गर्मी में पंछियों को राहत देने सकोरा वितरण अभियान, महापौर अलका बाघमार ने की पहल

दुर्ग, 16 अप्रैल 2025 – भीषण गर्मी में पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा गोंडवाना भवन, सिविल लाइन में सकोरा (पानी के पात्र) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने लोगों को सकोरे वितरित किए और पक्षियों के प्रति संवेदना रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार और नीलेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर, और सदस्य के आर मुदलियार व लेखु यादव ने अभियान को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

महापौर ने कहा कि गर्मियों में इंसानों की तरह ही पक्षियों को भी ठंडे पानी की जरूरत होती है, लेकिन उनके लिए जल की उपलब्धता बहुत सीमित है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने घर की बालकनी, छत या आंगन में पानी और दाना रखें ताकि पक्षियों को राहत मिल सके।

समिति द्वारा पिछले 30 वर्षों से सामाजिक और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें सकोरा वितरण, स्वास्थ्य शिविर और सेवा कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *