रायपुर, 16 अप्रैल 2025 — मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा को राजकीय गमछा, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की, जबकि उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और नक्सलवाद के समाप्त होते प्रभाव के साथ पर्यटन के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों अध्यक्षों के नेतृत्व में राज्य का पर्यटन और साहित्य नए शिखरों को छुएगा।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहर देश में अद्वितीय हैं। नक्सलवाद के अंत के साथ बस्तर को देश का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाया जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर इस क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म दिया है।
नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को वैश्विक पहचान दिलाने और पर्यटन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का संकल्प लिया है। वहीं, शशांक शर्मा ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के साहित्य और साहित्यकारों का संवर्धन और संरक्षण करने हेतु कृतसंकल्प हैं।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
