चुनाव आयोग का निर्देश: अनुराग गुप्ता हटाए गए, अजय कुमार सिंह बने झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने झारखंड सरकार को अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद से हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने यह फैसला गुप्ता के खिलाफ पिछली चुनावी शिकायतों और कार्रवाईयों को ध्यान में रखते हुए लिया है।

झारखंड सरकार ने चुनाव आयोग के इस आदेश पर तुरंत अमल करते हुए अनुराग गुप्ता को डीजीपी के प्रभार से मुक्त कर दिया है और उनके स्थान पर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। अजय कुमार सिंह इससे पहले झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

चुनाव आयोग ने सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि अनुराग गुप्ता की जगह कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपा जाए। इस आदेश के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अजय कुमार सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।