कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर और नरहरपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इन चारों थाना क्षेत्रों में औसतन हर दूसरे दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पिछले एक महीने में कुल 17 चोरियों की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बाइक के अलावा सूने मकानों को निशाना बनाकर 28 लाख रुपये के नगदी और जेवर चोरों ने उड़ा लिए हैं।
पुलिस की असफलता के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। पिछले दो दिनों में ही चारामा और नरहरपुर थाना क्षेत्रों में 14 लाख रुपये की चोरी की घटनाएं दर्ज की गई हैं।
3 अक्टूबर को जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी कौशल सिन्हा के लखनपुरी स्थित निवास से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 30 लाख रुपये की चोरी की थी, लेकिन घटना के 5 दिन बीतने के बावजूद पुलिस अब तक किसी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
चोरी के बढ़ते मामलों से परेशान पीड़ितों ने कांकेर के एसपी से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। चारामा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कांकेर एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ठाकुर ने कहा कि लखनपुरी में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस और साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है। टेक्निकल इनपुट्स के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस की जांच लगातार जारी है।