रायपुर, 10 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के दूरस्थ आदिवासी गांव पटपरी में अब अंधेरा बीते कल की बात हो गई है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदावानी के इस छोटे से आश्रित गांव के 25 बैगा परिवारों के घरों में क्रेडा द्वारा निःशुल्क सोलर सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे उनके जीवन में उम्मीद की नई किरण फूट पड़ी है।
पटपरी गांव, जो जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर और ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया से 40 किलोमीटर दूर है, अब सौर ऊर्जा से जगमगाता आदर्श गांव बन चुका है। हर घर में 300 वॉट क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया गया है, जिसकी लागत 65 हजार रुपए प्रति यूनिट है। यह संपूर्ण राशि पीएम जनमन योजना और राज्य सरकार द्वारा वहन की गई है।

बैगा समुदाय के फूल सिंह बैगा ने बताया, “अब घरों में अंधेरा नहीं रहता, बच्चे रात में भी पढ़ाई कर पा रहे हैं।” वहीं, जगातीन बाई बैगा ने बताया कि “बिजली आने से हमारे जीवन में नई रौशनी आई है।” वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने दिल्ली भी गई थीं।
अन्य विकास कार्य भी पहुंचे गांव
- गांव में 2 हैंडपंप लगाए गए हैं, जिससे स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।
- सभी बैगा परिवारों को आधार कार्ड और राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं।
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित रूप से गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।
- ग्रामीणों को पट्टे की वनभूमि पर खेती, मजदूरी और लघु वनोपज संग्रहण से आय हो रही है।
सरकार की इस पहल ने आदिवासी समाज के समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम रखा है। पटपरी गांव अब नवाचार और सरकारी योजनाओं की सफलता का आदर्श उदाहरण बन गया है।
