रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी कस्बे में स्थित होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर बिंसी जोसेफ के खिलाफ जबरन धर्मांतरण के प्रयास के आरोप में ग़ैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिस्टर बिंसी जोसेफ मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं।
यह मामला कॉलेज की अंतिम वर्ष की एक छात्रा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें नन पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है।

हालांकि कैथोलिक चर्च और कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है।
क्या है मामला?
कॉलेज के मुताबिक, संबंधित छात्रा लंबे समय से कक्षाओं में अनियमित रही थी। उसने अब तक सिर्फ 32% उपस्थिति दर्ज की है, जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए 80% उपस्थिति अनिवार्य है।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रा और उसके परिवार को सूचित किया कि यदि उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा।
हालांकि, कॉलेज ने छात्रा को थ्योरी परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी थी, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए वह अयोग्य थी। इसी के बाद छात्रा ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर धर्मांतरण के प्रयास का आरोप लगाया।
चर्च का जवाब:
होली क्रॉस कॉलेज और कैथोलिक चर्च ने इस शिकायत को बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह छात्रा की व्यक्तिगत असफलता को छुपाने का एक प्रयास है।
चर्च ने कहा, “सिस्टर बिंसी ने केवल छात्रा की उपस्थिति और उसके भविष्य को लेकर चिंता जताई थी। धर्मांतरण का कोई प्रयास नहीं किया गया। आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सिस्टर बिंसी के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
