नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, आईटीबीपी के 2 जवान शहीद, 2 पुलिसकर्मी घायल

नारायणपुर जिले के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी धुरबेड़ा में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। 19 अक्टूबर 2024 को दोपहर लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच अभियान से वापसी के दौरान कोडलियर गांव के पास जंगल में आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए।

इस हादसे में शहीद हुए जवानों में शामिल हैं:

  1. अमर पंवार, उम्र 36, जिला सतारा, महाराष्ट्र (आईटीबीपी 53वीं बटालियन)
  2. के राजेश, उम्र 36, जिला कडप्पा, आंध्र प्रदेश (आईटीबीपी 53वीं बटालियन)

इसके अलावा नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान भी इस धमाके में घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा जल्द ही दी जाएगी।