दुर्ग (छत्तीसगढ़) । नगर पालिक निगम की 60 सदस्यीय परिषद के महापौर पद पर कांग्रेस की और से धीरज बाकलीवाल ने दावेदारी पेश कर दी है। वहीं भाजपा ने उन्हें चुनौती देने नरेंद्र बंजारे को अपना प्रत्याशी बनाया है। निर्दलियों की ओर से मीना सिंह ने सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। सभापति पद के लिए राजेश यादव कांग्रेस के प्रत्याशी है। वहीं भाजपा की ओर से अजय वर्मा ने दावेदारी पेश की है। इसके अलावा अपील समिति के 4 सदस्यों के लिए कविता तांडी, नरेश तेजवानी, मनीष बघेल, प्रकाश जोशी द्वारा दावेदारी दाखिल की गई है। इस प्रकार अपील समिति के सदस्यों का निर्ववाच निर्विरोध हुआ।
आपको बता दें कि वर्तमान में दुर्ग निगम में कांग्रेस के 30, भाजपा के 16 तथा निर्दलीय 13 पार्षद निर्वाचित हुए है। वहीं 1 पार्षद जोगी कांग्रेस खेमे से जीत कर आया है। बहुमत साबित करने 31 पार्षदों की आवश्यकता है। मतदान में कांग्रेस को चुनाव में जीत हासिल करने वाले बागी पार्षदों का साथ मिलने का भी विश्वास है।
नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाए जाने के बाद 11.30 से 12.00 बजे तक महापौर, सभापति पद के साथ अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए दावेदारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने का समय निर्धारित था। 1बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच पश्चात नाम वापसी के लिए 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 2 से 3 बजे तक पार्षदों द्वारा मतदान किया जाएगा। मतदान बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी।