रायपुर, 11 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ में शिक्षा को नई दिशा देने के संकल्प के साथ श्री राजा पांडेय ने छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री पांडेय को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति समाज को दिशा देता है। पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्मेदारी है कि बच्चों तक समय पर गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें पहुंचें। मुझे विश्वास है कि श्री राजा पांडेय इस कार्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।”

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब छत्तीसगढ़ के बच्चे 18 स्थानीय भाषाओं में पुस्तकें पढ़ पा रहे हैं, जिससे वे अपनी मातृभाषा में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए बड़े कार्यों जैसे आईआईटी, आईआईएम, एम्स, मेडिकल कॉलेज की स्थापना का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ तेजी से औद्योगिक राज्य के रूप में उभर रहा है। उन्होंने नवा रायपुर में 1143 करोड़ की लागत से स्थापित हो रहे सेमीकंडक्टर यूनिट, ई-रिक्शा वितरण, आईटी हब, और एल्कलाइन वाटर बॉटलिंग प्लांट जैसे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी पहलें युवाओं के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर लेकर आ रही हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने शिक्षा को सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का आधार बताया, वहीं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन के तहत सभी वर्गों तक योजनाओं को पहुंचा रही है, और इसमें निगम-मंडलों की अहम भूमिका है।
समारोह में कई वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री राजा पांडेय को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
