बलौदा बाजार पुलिस का सख्त एक्शन: फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर 3000 रुपये का इनाम, पहचान रहेगी गोपनीय

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में लंबे समय से गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पलारी थाने में दर्ज 11 अलग-अलग गंभीर मामलों में उद्घोषणा जारी की गई है। इन मामलों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, बलवा, छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर सूचना देने वाले को 3,000 रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। खास बात यह है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

गंभीर धाराओं में फरार आरोपी इन मामलों में फरार आरोपियों पर आईपीसी की धारा 324, 307, 457, 380, 379, 323, 294, 506, 34, 411, बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5), 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट, 34(2), 36, 59 (क), 41, 42 आबकारी एक्ट और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज हैं।

फरार आरोपियों की सूची में शामिल नाम:

  • रविशंकर पिता रामदास चतुर्वेदी (ग्राम सुंदरी)
  • टिकेश्वर देवांगन पिता रामसाय (भिलाई, दुर्ग)
  • शिवकुमार, शिवा और शिवकुमार पिता भागबली टंडन (बिनौरी)
  • टिकेश्वर पिता रामसघन देवांगन (रामपुर)
  • सार्जन पिता सदाराम जोशी
  • चंद्रमणि पिता रामखिलावन जांगड़े (सरगांव, मुंगेली)
  • विशाल त्यागी पिता स्व. लोकेश त्यागी (कैंप-2, भिलाई)
  • रेशम ध्रुव (ओडान)
  • राजू उर्फ कुलेश्वर ध्रुव पिता स्व. शंकरलाल ध्रुव (कोसमंदी)
  • परदेशनीन बाई यादव पत्नी सुकालू यादव
  • सुकालू यादव पिता फूस सिंह (पठारीडीह)

पुलिस विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी फरार अपराधी कानून की गिरफ्त में नहीं आ जाते। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन अपराधियों के बारे में कोई भी उपयोगी जानकारी नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को गोपनीय रूप से दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *