कोलिहापुरी में होगा दल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन, केंद्रीय युवा समिति ने बनाई तैयारी की रुपरेखा

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । ग्राम कोलिहापुरी के 36 फोर्ट में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 50 वाँ वार्षिक अधिवेशन 22, 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में केंद्रीय युवा समिति की बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में केंद्रीय युवा अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, चिंगरी सर्किल अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख विशेष रूप से शामिल हुए। अधिवेशन में प्रस्तावित युवक युवती सम्मेलन, आदर्श विवाह, युवा सम्मेलन के आयोजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में सर्किल अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख ने आयोजन में युवा समिति की महती भूमिका होने का हवाला देते हुए कहा कि आज समाज में युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। केंद्रीय युवा अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख ने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ कर सामाजिक भागीदारी देने की बात कही । इस बैठक में केंद्रीय युवा समिति के पदाधिकारी ढालेश दिल्लीवार , मनीष देशमुख, मुकेश देशमुख, दिलीप देशमुख, पुरुषोत्तम , प्रेमशंकर, किशोर, युवराज , जितेश, लुकेश, आदित्य, गुलशन, योगेश्वर, हेमंत, नेमसिंह, रेखलाल, कमलेश देशमुख, उपस्थित थे। यह जानकारी केंद्रीय दिल्लीवार युवा मीडिया प्रभारी प्रेम देशमुख के द्वारा दिया गया।