दुर्ग निगम, भाजपा के अजय ने सभापति पद से दावेदारी ली वापस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग के सभापति के निर्वाचन में भाजपा की ओर से दावेदारी करने वाले अजय वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब कांग्रेस के राजेश यादव और निर्दलीय उम्मीदवार मीना सिंह के बीच सीधा मुकावला हो गया है। इस पद के लिए कांग्रेस के 30, भाजपा के 16 तथा निर्दलीय 13 पार्षद निर्वाचित तथा जोगी कांग्रेस के एक मात्र पार्षद द्वारा मतदान किया जाएगा। जीत हासिल करने करने 31 पार्षदों की आवश्यकता है।