जिला पंचायत चुनाव, कांग्रेस ने 12 में से 11 क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायतों चुनाव के लिए दुर्ग जिले में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के प्रवक्ता व महामंत्री निलेश चौबे ने बताया कि प्रत्याशियों की घोषणा जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमोदन के बाद की है। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
जारी सूची के अनुसार जिला पंचायत क्षेत्र से 1 जीवन वर्मा (डोड़की, धमधा), क्षेत्र क्र. 2 से शमशीर कुरैशी (डंगनिया, धमधा), क्षेत्र क्र. 3 से उषा सोनवानी (गिरहोला, धमधा), क्षेत्र क्र. 4 से आकाश कुर्रे (लहंगा, धमधा) क्षेत्र क्र 6 से शालिनी यादव (बोरई, दुर्ग), क्षेत्र क्र. 7 से लता चंद्राकर (चंदखुरी, दुर्ग), क्षेत्र क्र. 8 से योगिता चंद्राकर (रिसामा, दुर्ग), क्षेत्र क्र. 9 से जयश्री वर्मा (सेलूद, पाटन), क्षेत्र क्र. 10 से संजय यदु (सावनी, पाटन), क्षेत्र क्र. 11 से दुर्गा नेताम (बरबसपुर, पाटन) तथा क्षेत्र क्र. 12 से अशोक साहू (भनसुली, पाटन) को कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।