सिक्ख समाज के संस्थापक गुरुनानक देव की जन्म स्थली ननका साहिब गुरुद्वारा पर पाकिस्तान में किए गए हमले पर भिलाई में मुस्लिम समाज द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है। समाज ने विरोध स्वरुप पाकिस्तानी झेंडे के साथ प्रधानमंत्री इमरान का पुतला फूंका। मुस्लिम समाज ने इस हरकत को कायराना औऱ दिमाग का पागलपन निरुपित किया है। उन्होंने कहा कि कुरान पाक में लिखा हुआ है कि जो सभी धर्मों का सम्मान करे वहीं सच्चा मुस्लमान है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदर्शन में शामिल धर्म प्रमुख गुरु हुजूर साहेब ने कहा कि मुसलमान वो सबसे बेहतर हैं जो अपने पड़ोस में रह रहे लोगों की खिदमत करें। पड़ोसी किसी भी धर्म का क्यूँ ना हो जब तक पड़ोसी खाना ना खाए तब तक़ वो खुद भी ना खाए। ये बातें शायद सिखों पर हमले करने वालें पाकिस्तान के असमाजिक तत्व भूल गए है। इस दौरान समाज की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सुपेला थाना प्रभारी को सौपा गया। प्रदर्शन में प्रमुख रुप से कर्बला कमेटी के गुलाम सैलानी, अय्युब खान, हाजी कलाम, जाँनिसार अख्तर, मो. शादाब, अज्जू अहमद, इरफान बब्बू, नसीम खान, जाकिर खान, अरशद खान, इरफान खान, शाहिद, मंजर हुसैन, बरकत अहमद आदि शामिल थे।