दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की घोषित सूची के बाद बगावत के स्वर उठने लगे है। एक ओर जहां भाजपा जिला पंचायत क्षेत्र 8 से घोषित अधिकृत प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन ने दावेदारी से इंकार कर दिया है। वहीं उनकी माता मोक्ष बेलचंदन ने क्षेत्र क्र. 7 से अपनी दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस क्षेत्र से भाजपा ने जिला पंचायत की निवृतमान अध्यक्ष माया बेलचंदन को अपनी अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। मोक्ष बेलचंदन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन की धर्मपत्नि है।
आपको बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से पिछले चुनाव में मुकेश बेलचंदन सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद उन्होंने जिला ंपचायत के सभापति पद का भी दायित्न निर्वहन किया। वहीं माया बेलचंदन क्षेत्र क्र. 2 से सदस्य निर्वाचित हुई थी। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुकेश बेलचंदन के स्थान पर क्षेत्र क्र. 7 से उनकीं माता मोक्ष बेलचंदन ने भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन किया था, लेकिन उनके स्थान पर माया बेलचंदन को अधिकृत प्रत्याशी बना दिया गया। वहीं क्षेत्र क्र. 7 से निर्वाचित मुकेश बेलचंदन को क्षेत्र क्र. 8 से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था।
भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए इस प्रकार से घोषित सूची को लेकर कुछ क्षेत्रों में नाराजगी नजर आने लगी है। जिसकी शुरुआत जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से हो गई है। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तथा 7 दिसंबर नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।